विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'कमांडो-3' में अपना एंट्री सीक्वेंस शेयर किया है। 5 मिनट के इस वीडियो में विद्युत पहलवानों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनकी टोन्ड बॉडी भी नजर आ रही है। कमांडो-3 उनकी फिल्म कमांडो की तीसरी फ्रेंचाइजी है। जिसमें उनके साथ अदा शर्मा भी नजर आएंगी। फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है।
5 मिनट के इस वीडियो में विद्युत स्कूल की लड़कियों को परेशान करने वाले कुछ पहलवानों को चित्त करते नजर आए हैं। फिल्म में गुलशन देवैया भी विलेन के रोल में नजर आएंगे। डायरेक्शन आदित्य दत्त ने किया है। बात अगर विद्युत के आने वाले प्रोजेक्ट्स की करें तो साल 2020 में वे 'खुदा हाफिज' और 'यारा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।