लखीमपुर-खीरी 10 दिसंबर। समग्र विकास सेवा समिति के द्वारा ग्राम अमानलाला में कठपुतली प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीणों को उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान हीरालाल ने बताया कि किसानों को खेतीबाड़ी के सामान खरीदते समय सही मात्रा, गुणवत्ता आदि की परख करनी चाहिए। विशेष अतिथि जनार्दन मिश्र ने कहा कि पैसा बहुत मेहनत से कमाया जाता है इसलिए हमें कोई भी वस्तु खरीदते समय अधिकतम बिक्री मूल्य, वस्तु के बनने की तिथि व पक्की रसीद जरूर प्राप्त करना चाहिए। संस्थाध्यक्ष अशोक सक्सेना ने ग्रामीणों को उपभोक्ता अधिकार की विस्तृत जानकारी दी। संस्था के सदस्य हरिओम दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कठपुतली प्रदर्शन, जनजागरण शिविर एवं वाॅल राइटिंग और पंपलेट वितरित करके जागरूक किया जा रहा है।
ग्रामीणों को उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी