वीडियो में एक कर्मचारी (जिसका नाम व पता- *भजनलाल जो स्वयं को वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत बताते हैं भंसाडिया,लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं और जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय विकास भवन लखीमपुर खीरी,उत्तरप्रदेश में कार्यरत हैं।*) द्वारा एक गरीब व्यक्ति से हजारों रुपये की रिश्वत लेते हुए दर्शाया गया है। महोदय के लिए यह नया नहीं है अपनी अधिकांश संपत्ति इसी प्रकार की काली कमाई से सहेजी गयी है.....अतः मैं श्रीमान जी (मुख्यमंत्री)से विनम्र निवेदन करता हूँ कि यथाशीघ्र इस भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर cbi जांच करवाई जाए जिससे और देशवासी इन जैसों के अपराध का शिकार ना हो सके और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना भी साकार हो सके...🙏🙏
आप सभी जितना ज्यादा हो सके शेयर करें.. विनम्र अनुरोध के सातब साथ आपकी जिम्मेदारी भी🙏🙏
कर्मचारी