🚫 *मैगलगंज खीरी*
🏠पसगवां विकासखंड के अब्बासपुर ग्राम पंचायत के निजामपुर का मामला।
🏠अब्बासपुर ग्राम पंचायत में एक ही परिवार के तीन लोगों को दिया गया सरकारी आवास।
🏠जबकि आवास धारी के पास 5 एकड़ के करीब जमीन, पक्का मकान व भी है।
🏠क्या गरीबों और असहाय लोगों को मिलने वाले आवास उनको न देकर ऐसे लोगों को मिलने चाहिए।
🏠अब्बासपुर ग्राम पंचायत में तो नियमों को ताक पर रखकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों द्वारा किया जा रहा काम।
🏠एक ही परिवार के तीन लोगों को आवास तो दे दिया गया लेकिन जिन लोगों के पास रहने के लिए हकीकत में झोपड़ी तक नहीं है उनको आवास क्यों नहीं दिया गया।
🏠 इस मामले की सच्चाई तो जांच होने के बाद ही तय हो पाएगी। की एक ही परिवार के तीन लोगों को आवास कैसे मिला।
🏠इस मामले की शिकायत डन्डौरा निवासी अखिलेश जौहर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जांच की मांग की है।