सरकार को मुहिम छेड़नी चाहिए

हमारे देश का जवान राजेंद्र ड्यूटी के दौरान बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा में पहुच गया अब वो पाकिस्तान आर्मी ने बंधक बना लिया है विंग कमांडर की तरह इस जवान को भी जीवित लाना चाहिए सरकार को | पहल करनी चाहिए | अब सबको मिलकर सरकार से अपने इस जवान को लाने की मुहिम छेड़नी चाहिए | तब हम लोग असली भारतीय है | 8 तारीख से सिर्फ एक बार अख़बार में आयी है ये खबर 1 हफ़्ते से ज्यादा हो चुका है अब तक कुछ नहीं हुआ है । आप से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि यह पूरे भारत में वायरल हो सके । जय हिन्द जय भारत