¸.•*""*•.¸
Զเधे_Զเधे
🌹सुप्रभात_जी 🌹
. 🌿 *जय* *श्री* *कृष्ण*🌿
*एक नई सुबह एक नई उम्मीद*
हमारी हिम्मत, आस, और आस्था को *ईश्वर की कृपा* प्राप्त हो ....
पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है ,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है ।।
थोड़ा धीरज रख , थोड़ा और जोर लगाता रह ,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है ।।
कुछ देर रुकने के बाद फिर से चल पड़ना दोस्त ,
हर ठोकर के बाद संभलने में वक्त लगता है ।।
बिखरेगी फिर वही चमक तेरे वजूद से तू महसूस करना ,
टूटे हुए मन को संवरने में थोड़ा वक्त लगता है ।।
जो तूने कहा कर दिखायेगा रख यकीन ,
गरजे जब बादल तो बरसने में वक्त लगता है ।।
खुशी आ रही है और आएगी ही, इन्तजार कर ,
जिद्दी दुख को टलने में थोड़ा सा वक्त तो लगता है ।।
.... *Yaad rakhna*.....
.. *अपना भी वक़्त आएगा*....😊
*🌹एक खुबसूरत मुस्कान के साथ🌹*
सुबह की
ठंडी और उन्मुक्त हवा के अहसास के साथ......🌹
*आपका दिन मंगलमय हो और जीवन*
🌷🌹. *खुशियो से परिपूर्ण हो* 🌷🌹
‼ *शुभ - प्रभात* ‼
*Զเधे* *Զเधे*... *Զเधे* *Զเधे*.
आपका हर पल खुशनुमा गुज़रे...
नमस्कार
खुश रहो
मुस्कुराते रहो...😊😊