Hindu nav varsh

हिन्दू नववर्ष,नवसंवत्सर2077,नवरात्रि के पावन अवसर पर आपसभी को बहुत बहुत बधाई एवम हार्दिक सुभकामनाये।
बन्धुवर 
       पूरे विश्व के साथ हमारे भी देश मे कोरोना जैसी घातक महामारी निरतंर पैर पसारती जा रही है इस बीमारी से एकांतवाश  ही एक मात्र बचाव का उपाय है इस महामारी की रोकथाम के लिए  हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने हम सब के स्वास्थ सुरक्षा को ध्यान में रख कर 21दिन यानी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है कोरोना जैसी घातक महामारी पर विजय पाने के लिए हम सब के सहयोग की आवश्यकता है हमे कुछ दिक्कते अवश्य आएंगी लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नही है ।आप सभी से अपील है कि अपने घरों में ही रहें घरों से न निकले एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रक्खे मास्क और सैनिटाइजर का स्तेमाल करेबार बार साबुन से हाथ धुलें। छूट के समय ही आवश्यक वस्तुओ की  खरीददारी के लिए ही घरों से बाहर निकले अनावश्यक रूप से घरों से बाहर सड़कों पर न निकले इस संकट की घड़ी में शासन प्रशासन एवम हमारे स्वास्थ्य सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ,सफाई कर्मचारियों को हमारे आप सबके सहयोग की आवश्यकता है ।इस संकट की घड़ी में धैर्य एवम संयम बनाये रक्खे ।सावधानी ही बचाव है।
      Hamara jawab
                 
          लखीमपुर खीरी