*सैनीटाइजर का विकल्प है*
*फिटकरी’*
*90 रुपये का सैनीटाइजर आज बाजार में 300 से 500 रुपये में बिक रहा है*
*और उसका भी भरोसा नहीं कि वह असली है या नकली!*
सैनीटाइजर का भारतीय विकल्प है *फिटकरी’* जो बाजार में आसानी से और नाममात्र के मूल्य पर उपलब्ध है।
*‘फिटकरी’*
*( हायड्रेटेड पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट )*
*K2SO4 Al2(SO4)3.24H2O*
*एक पारंपरिक भारतीय सैनीटाइजर है।*
*जब हम फिटकरी के पानी से अपने हाथों को धोते हैं या स्नान में उपयोग करते हैं तब कोई भी विषाणु हमारे शरीर पर जिंदा नहीं रह सकता।*
*गरम पानी में फिटकरी डालकर कुल्ले करने से गले और मुंह के विषाणु नष्ट होते हैं।*
इसी प्रकार *फिटकरी* से हाथ धोकर हम अपने हाथों के विषाणुओं को भी नष्ट कर सकते हैं।
*इसलिए हमेशा फिटकरी का एक टुकड़ा अपने साथ रखें*
*जब जैसी जरूरत हो,*
*अपने को सैनीटाइज कर लें।*