Corona se bachne ke 10 upay

कोरोना:- 
इससे बचने के लिये १०दस उपाय
केवल मास्क लगाने से या हाथ धोने से कोरोना से नहीं बच सकते 
इसके लिये यह छोटे छोटे दिखने वाले १०उपाय ज़रूर करें।  
(१)दूध की थैलियाँ बाहर से आती है क्या पता किस किस के हाथ लगते हैं इसलिये दूध की थैलियों को लेते ही पहले उनको धो लीजिये 
फिर अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धो लीजिये।  
(२)अख़बार कितने लोगों के हाथ से निकल कर आते हैं क्या पता कोई संक्रमित का हाथ लगा हो हो सके तो अख़बार मत मँगाइये। 
(३) कूरीयर के लिये घर में एक जगह निर्धारित करके एक प्लेट रख दीजिये कूरियर आने के बाद २४,घन्टा बाद इसको खोलिये। 
(४)ओन  लाइन सामान मंगाना बन्द करो। इस तरह का सामान कितने लोगों के हाथ लग कर आता है। 
(५)फल सब्ज़ीयां अच्छी तरह से धोकर काम में लेवें। 
(६) सबसे अहम TVके रिमोट 
मोबाइल फ़ोन लेपटाप का की बोर्ड 
आदि को दिन में २-से ३ बार अच्छी तरह से कपड़े से साफ़ करें। 
(७)करेंसी नोट वग़ैरह काम में लेते हैं तो ध्यान रख कर लेवे हाथ धोने का ध्यान रखें। ओनलाइन पेमेंटकरने की सुविधा हो तो वैसे करिये। 
(८)पब्लिक ट्रान्सपोर्ट ओला उबर
में जाने से बचें। क्योंकि इस सेवा का उपयोग बहुत सारे लोग करते हैं। अपनी आवस्यक्ताओं को सिमित रखें। 
(९)छोटे बच्चों को बाहर मत जाने दीजिये उनको घर में ही खेलने का कहें। 
(१०)घर के ६०साठ वर्ष से ऊपर के लोगों को घर में ही रखिये क्योंकि 
यह वायर्स बड़ी आयु के लोगों में जल्दी फैलता है। अति आवस्यक हो तो बाहर जावें।