Samaj seva

*सेवानिवृत्त कर्मचारियों के द्वारा की जा रही समाजसेवा*


मैगलगंज खीरी। 


● कस्बा मैगलगंज के धर्माखेड़ा गांव स्थित हाईवे किनारे धर्माखेड़ा गांव निवासी सेवानिवृत पुलिसकर्मी जगत नारायण त्रिवेदी, टेलीफोन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी दाताराम दीक्षित, मोनू दीक्षित व समाजसेवी अशोक यादव के द्वारा पिछले 4 दिन से क्षेत्र के भूखे गरीब पुरुष, महिला, बच्चों को खाना खिलाकर की जा रही समाजसेवा,
● गरीब भूखे व असहाय लोगों की समाज सेवा में एक 10 वर्षीय बालिका के द्वारा भी लोगो को खिलाया जा रहा खाना,
● सोशियल डिस्टेन्स बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक मीटर की दूरी पर बनाए गए गोलों में बैठाकर खिलाया जाता है भोजन,
● रिटायर्ड कर्मचारियों के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में अब तक हजारों की संख्या में कराया जा चुका है भोजन,